जयपुर में बाढ़ से हालात खऱाब है. शहर की कई कॉलोनियों और बाजारों में पानी भरा है. कई जगह 5 से सात फुट पानीभरा है. गुलाबी नगरी की रफ्तार रुक गई है. आवाजाही मुश्किल हो गई है. कई जगहों पर बसे और दूसरी गाड़ियां फंस गई है. सीकर रोड से लेकर वैशाली रोड तक हालत खऱाब है. एक जगह कई घंटे से बस फंसी है. देखें.