अलवर में मंदिर ढहाने का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. आज बीजेपी की फैक्ट्स फाइंडिंग कमेटी अलवर पहुंची. बीजेपी का आरोप है कि नगर पालिका बोर्ड का फैसला नहीं था, राजस्थान सरकार ने मंदिर तुड़वाया है. बीजेपी की मांग है कि जिनके घर टूटे उन्हें मुआवजा मिले, दोषी अफसरों पर कार्रवाई हो. हनुमान चालीसा पाठ के नाम पर आज मुंबई में संग्राम छिड़ा है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने आज मातोश्री के सामने पाठ करने का ऐलान किया था. जवाब में शिवसैनिकों से सुबह से नवनीत राणा और उनके पति को घर में ही कैद कर दिया. नवनीत राणा का दावा है कि महाराष्ट्र के बुरे दिन चल रहे हैं और इससे बचाने के लिए वो शनिवार के दिन बजरंगबली की प्रार्थना करना चाहती थीं, लेकिन शिवसैनिकों ने उन्हें शनि की साढ़े साती में फंसा दिया.
The issue of demolition of 300 years old 3 temples in Alwar is heating up. Meanwhile, in Maharashtra, politics has heated up over Hanuman Chalisa. Navneet Rana claims that Maharashtra is having bad days and to save it, she wanted to pray Bajrangbali on Saturday.