Alwar Temple demolition row: राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को गिराए जाने को लेकर सियासत गर्मा गई है. मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है. केंद्र में जहां बीजेपी की सरकार है तो वहीं राजस्थान में कांग्रेस की. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि इस 300 साल पुराने मंदिर पर किसने बुलडोजर चलवाया? मामले पर जब राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से बात की गई तो उन्होंने बीजेपी को इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि 'मुझसे बड़े हिंदू हैं क्या वे, मैं राम का वंशज हूं'. देखिए गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की आजतक संवाददाता के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत.
A 300-year-old temple was demolished in Alwar today over the illegal construction. Now the question being raised that who is responsible for demolition of the Temple? In an exclusive interview with Aajtak, Minister of Rajashtan Pratap Singh Khachariyawas clearly slammed the BJP. Watch the video for more information.