अलवर में तीन मंदिर ढहाने पर बड़ा विवाद हो गया है. बीजेपी गहलोत सरकार पर मंदिर गिराने का आरोप लगा रही है जबकि कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी की सत्ता वाले नगरपालिका बोर्ड ने मंदिर गिराया. आज टूटे मंदिर के बाहर फिर से पूजा अर्चना शुरू हो गई. बीजेपी का डेलिगेशन भी जांच के लिए गया है. ड्रोन से सख्त नजर रखी जा रही है. उधर अलवर में टूटे मंदिर के बाहर भजन कीर्तन हो रहा है. मंदिर किसने तोड़ा, इस पर अब भी विवाद मचा हुआ है लेकिन सभी विवादों-हंगामों के बीच मंदिर के बाहर पूजा-पाठ फिर से शुरू कर दिया गया है. देखें अलवर के मंदिर से ये रिपोर्ट.
There has been a lot of controversy over the demolition of three temples in Alwar. Amid the ongoing politics, bhajan kirtan has been resumed outside the broken temple in Alwar. There is still a dispute over who broke the temple. Watch this report from Alwar's demolished temple.