राजस्थान के जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी एसी बस में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 12 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई और 16 घायल यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है. चश्मदीद ने बताया, 'शव सीट से चिपके हुए हैं, कंकाल बन गए हैं.' हादसे के वक्त बस में 57 लोग सवार थे। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जिला प्रशासन, सेना और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन बस पूरी तरह जल चुकी थी.