जयपुर में हुए एक सड़क हादसे के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया है. आरोपी उस्मान खान के कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आने से विवाद गहरा गया है. विधायक अमीन कागज़ी पर आरोपी को बचाने का आरोप लगा, जिसे उन्होंने खारिज किया. कागज़ी ने कहा, 'पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए, सरकार उनको उचित मुआवजा दें. साथ में जिस व्यक्ति ने ये दर्दनाक हादसा किया है, उसको सख्त से सख्त सजा मिले. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हुए है.