जयपुर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा, 9 वर्षीय अमायरा की चौथी मंजिल से गिरकर हुई दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. अमायरा के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही और सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, जिसमें बच्ची के गिरने की जगह से खून के धब्बे साफ करना भी शामिल है. पुलिस और शिक्षा विभाग की टीमें मामले की जांच कर रही हैं.