scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान में मार्बल के चूरे से कैसे तैयार हो रहा टनों मशहूर ब्रांड का फर्टिलाइजर, देखें भंडाफोड़

राजस्थान में मार्बल के चूरे से कैसे तैयार हो रहा टनों मशहूर ब्रांड का फर्टिलाइजर, देखें भंडाफोड़

राजस्थान के अजमेर के पास त‍िलोन‍ियां में IFFCO के ल‍िए खाद बनाने वाली सागर‍िका ब्रांड बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा गया तो पता चला क‍ि दरअसल ये किसानों को बर्बाद करने और मिट्टी को हमेशा के लिए बंजर बनाने की फैक्ट्रियां हैं. राजस्थान सरकार के कृषि विभाग और उपभोक्ता विभाग के साथ मिलकर नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री तक पहुंचे आजतक संवाददाता की ये र‍िपोर्ट देख‍िए

Advertisement
Advertisement