देश के तीन बड़े शहरों में हुए दर्दनाक सड़क हादसों ने सबको झकझोर दिया है. राजस्थान के जयपुर में एक बेकाबू डंपर ने 14 लोगों की जान ले ली, वहीं यूपी के बाराबंकी में 6 और मध्य प्रदेश के भोपाल में 5 लोग हादसों का शिकार हुए. डंपर के पीछे लिखी पंक्तियों, 'दम है तो पास कर वरना बर्दाश्त कर', को इसके ड्राइवर ने हकीकत में बदल दिया.