पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इन दिनों चर्चा में हैं. अवैध तरीके से भारत में दाखिल होने के चलते उनसे जांच एजेंसियों की पूछताछ भी हुई. अब भारत की रहने वाली अंजू पाकिस्तान पहुंच गई हैं. हालांकि शादीशुदा अंजू वीसा लेकर पाकिस्तान गई हैं. लेकिन क्या लौटने पर उनसे भी सीमा की तरह पूछाताछ होगी? देखें.