राजस्थान के अलवर में एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में 4 जून की रात 32 वर्षीय महिला से नर्सिंग स्टाफ द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया; आरोपी ने वारदात से पहले पीड़िता को नशे का इंजेक्शन दिया. पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि 'मेरे साथ नाइट ड्यूटी में जो नर्सिंग स्टाफ है, उसने कुछ गलत हरकत की है, दुष्कर्म जैसी हरकत की है'.