अजमेर के तारागढ़ जाने वाले रास्ते पर वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में 200 से अधिक अवैध दुकानों और निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है. वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर ये दुकानें बनाई गई थीं. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और बुलडोजर की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. प्रशासन ने बताया है कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी है और किसी भी धार्मिक ढांचे को नहीं छुआ जा रहा है.