देश के कई राज्यों में सड़कों पर गड्ढों और पानी भरने से प्रशासन की पोल खुल रही है. नगरपालिका, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तथा ठेकेदार अपनी जवाबदेही पूरी तरह से नहीं निभा रहे हैं. आज तक ने लगातार इस मुद्दे पर खबरें दिखाई हैं, जिसके बाद प्रशासन की नींद टूटती है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में उद्योग मंत्री के इलाके में पानी से भरी सड़क की खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने अस्थायी समाधान निकाला है.