राजस्थान के जयपुर में एक शख्स ने अपने बच्चों के सामने अपनी पत्नी का चाकू से गला रेत दिया. इसके बाद वह थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल घटना जयपुर के श्याम नगर इलाके की है. यहां शनिवार को घरेलू विवाद के चलते 35 साल के काजल सरकार नाम के शख्स ने अपनी 32 साल की पत्नी प्रीति सरकार की हत्या कर दी. हत्यारे पति ने पहले धारदार चाकू से अपनी पत्नी का गला काटा और फिर पेट में चाकू मारकर उसकी दर्दनाक हत्या कर दी. आरोपी ने यह सब उसके बेटे के सामने किया.
ये भी पढ़ें- MP: प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर पत्नी का गला घोंटा, पुलिस को बताया लूट के दौरान हुई हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
'थाने पहुंचा और पत्नी की हत्या की जानकारी दी'
लेकिन बाद में बच्चा डर गया और मौके से भाग गया. इसके बाद आरोपी काजल सरकार सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी दी. आरोपी की निशानदेही पर जब पुलिस उसके कमरे में पहुंची, तो वहां उसकी पत्नी का खून से लथपथ शव मिला. खून से सने कपड़े और लहूलुहान शव देख पुलिस भी हैरान रह गई.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
सीआई कैलाश चंद मीना ने बताया कि मूलत: पश्चिम बंगाल का रहने वाला दंपति जयपुर में किराए के मकान में रह रहा था. पिछले कुछ दिनों से आरोपी काजल सरकार का अपनी पत्नी प्रीति से झगड़ा चल रहा था. घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसके बाद आरोपी काजल सरकार ने पत्नी की हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है.