scorecardresearch
 

स्वर्ण शिल्पी ने रचा कीर्तिमान, बना दिया रेत के कण से भी सूक्ष्म सोने का तिरंगा

राजस्थान के उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने कीर्तिमान रच दिया है. इस बार उन्होंने रेत के कण से भी सूक्ष्म सोने का तिरंगा बनाया है. इसको लेकर स्वर्ण शिल्पी का कहना है कि उन्होंने इस सूक्ष्म तिरंगे को राष्ट्र संग्रहालय में रखे जाने का अनुरोध किया है.

Advertisement
X
स्वर्ण शिल्पी डॉ.सिक्का.
स्वर्ण शिल्पी डॉ.सिक्का.

राजस्थान में उदयपुर के डॉ. इकबाल सक्का बारीक चीजों को इत्मीनान से उकेरने वाले कलाकार हैं. उन्होंने अपनी एक आंख तक को गंवा दिया. इन दिनों डॉ. इकबाल सक्का ने आजादी के अमृत महोत्सव की खुशी में एक और कीर्तिमान रचा है. उन्होंने रेत के कण से भी सूक्ष्म सोने का तिरंगा बनाया है. इसके लिए उन्हें लैंस का उपयोग करना पड़ा.

इकबाल सक्का ने बताया कि 12 नंबर की सुई के छेद से आसानी से निकल जाने वाला तिरंगा उन्होंने देश के आधुनिक राष्ट्र संग्रहालय भारत सरकार नई दिल्ली में रखने के लिए बनाया है. उन्होंने इसे भारत की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राष्ट्र संग्रहालय में रखने का अनुरोध किया है. रेत के कण से भी छोटे तिरंगे को बनाने में 18 घंटे का समय लगा. इसका वजन 00 पॉइंट 0 है.

स्वर्ण शिल्पी डॉ.सिक्का.

इससे पहले सोने का सबसे छोटा बैग बना चुके हैं डॉ. सक्का

इससे पूर्व कुछ ही दिन पहले सक्का ने 24 कैरेट सोने का छोटा बैग बनाया था. इसको लेकर वे काफी चर्चा में रहे. उस छोटे बैग की लंबाई 0.02 इंच है. सक्का कहते हैं कि इसका आकार चीनी के दाने से भी छोटा है. ये कलाकृति अपने आप में ऐसी है कि ये अमेरिका के न्यूयॉर्क में बने दुनिया के सबसे छोटे हैंडबैग से भी सूक्ष्म है. 24 कैरेट सोने से बने इस छोटे से हैंडबैग का नाम तिरंगा हैंडबैग है.

Advertisement

अब तक 100 से ज्यादा रिकॉर्ड बना चुके हैं डॉक्टर सक्का

डॉ. सक्का लंबे समय से सोने की कई वस्तुएं बना रहे हैं. इन वस्तुओं पर वे अब तक 100 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. डॉ. सक्का विश्व या देश स्तर पर कोई भी आयोजन हो, उस पर वह कभी ट्रॉफी तो कभी उस अवसर से जुड़ी वस्तुएं बनाते हैं. 24 कैरेट सोने का मात्र जीरो प्वाइंट 02 इंच से भी कम शकर के दाने से भी छोटा सोने का तिरंगा बैग बनाया है, जो दुनिया का सबसे छोटा हैंडबैग है.

 

Advertisement
Advertisement