राजस्थान के सीकर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां एक ओवरलोड ट्रेलर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया. इस दिल दहला देने वाले हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े आधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज उनके परिजनों को भी इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई.
जानकारी के अनुसार पाटन थाने की गाड़ी में सवार होकर चालक भंवरलाल कांस्टेबल महिपाल और हेड कांस्टेबल शीशराम रामपुरा से पाटन थाने आ रहे थे. तभी रामपुरा घाटी के पास तेज रफ्तार में रोड़ी से भरा हुआ ओवरलोड ट्रेलर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया. जिसमें चालक भंवर लाल और कांस्टेबल महिलापाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हेड कांस्टेबल शीशराम गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कोटपूतली के लिए रेफर किया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
दर्दनाक सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत
घटना की सूचना पर नीमकाथाना एसपी प्रवीण नायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल एसडीएम राजवीर यादव भी मौके पर पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.
आईजी सत्येंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए
इस हादसे पर सीकर आईजी सत्येंद्र सिंह ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि इस घटना की गहराई से जांच की जाएगी. मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. बताया जा रहा है कि ट्रक हरियाणा की तरफ जा रहा था. हादसा इतना भयानक था कि पुलिस की जीप पूरी तरह से क्षतिगस्त हो गई