जयपुर में लो-फ्लोर बस में रिटायर्ड बुजुर्ग IAS अधिकारी को पीटने का वीडियो वायरल होने पर कानोता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. दस रुपये किराए को लेकर विवाद बढ़ने पर कंडक्टर ने जब बस स्टॉप पर नहीं उतारा तो रिटायर्ड अधिकारी ने उसे बस रोकने को कहा. पहले कंडक्टर ने थप्पड़ मारे और फिर लात-घूंसों से मारपीट की. बस में बैठे सवारियों ने बीच-बचाव कर रिटायर्ड आईएएस को बचाया. विवाद 10 रुपए किराए और सही बस स्टॉप पर नहीं उतारने की बात पर हुआ.
वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज करवाया
घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. मगर वीडियो वायरल होने के बाद रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने कानोता थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करवाया. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए रोडवेज विभाग ने तुरंत कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया.
क्या है मामला?
कानोता थाने के एसएचओ उदय यादव ने बताया कि नायला रोड कानोता के रहने वाले 75 साल के रिटायर्ड आईएएस आरएल मीना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शुक्रवार सुबह 11 बजे वह बस से जयपुर से नायला जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने कानोता बस स्टॉप तक का टिकट ले लिया था. आरोप है कि किराया विवाद से नाराज कंडक्टर ने बस नायला तक पहुंचने पर भी उन्हें कानोता बस स्टॉप पर नहीं उतारा.
वीडियो के अनुसार रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बस रोकने के लिए कहते हैं तो कंडक्टर धक्का देता है. उसके बाद रिटायर्ड अधिकारी उसे थप्पड़ मारते हैं, जिसके बाद वो उन्हें लात घूसों से पिटता है. वीडियो वायरल होने के बाद जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने आरोपी कंडक्टर घनश्याम शर्मा को सस्पेंड कर दिया है.