scorecardresearch
 

Stock Market के नाम पर 22 लाख की ठगी, 28 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी में वांछित आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 22 लाख की ठगी करने वाले सागर चौधरी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खातों में देशभर से 28 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं. वह फर्जी वेबसाइट और ग्रुपों के जरिए लोगों को ठगता था. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल, एटीएम, चेकबुक व कैश मशीन बरामद की है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

राजस्थान के धौलपुर जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के सक्रिय सदस्य सागर चौधरी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने धौलपुर निवासी एक व्यक्ति से स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी की थी और इन पैसों से ग्रेटर नोएडा में लग्जरी जीवन जी रहा था.

साइबर क्राइम थाना प्रभारी सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी सागर चौधरी (23), निवासी ग्राम विसारा, थाना खैरा, जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. 12 सितंबर 2024 को धौलपुर निवासी एक पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि स्टॉक मार्केट में भारी रिटर्न का झांसा देकर उससे 22 लाख रुपये ठगे गए.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: बारिश के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप

जांच के दौरान पुलिस ने जिन खातों में राशि ट्रांसफर की गई थी उन्हें फ्रीज कर खाताधारकों की जानकारी जुटाई. आरोपी सागर चौधरी और उसके गिरोह के अन्य सदस्य टेलीग्राम व व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए लोगों को स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देते थे. वे दो-तीन गुना रिटर्न के फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर भरोसा जीतते और फिर पैसे एकत्र कर उन्हें फर्जी वेबसाइट पर लॉगइन कराते. फिर उनका इन्वेस्टमेंट और लाभ दिखाया जाता था. लाभ की मांग करने पर वेबसाइट या खाता बंद कर दिया जाता.

Advertisement

धौलपुर

पुलिस ने ये सामान किया बरामद

पुलिस के अनुसार, आरोपी के बैंक खातों से देशभर में करीब 28 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की शिकायतें मिली हैं. गिरफ्तार सागर चौधरी के पास से 8 मोबाइल फोन, 33 एटीएम कार्ड, 6 चेकबुक, 17 बैंक पासबुक, 3 डायरी और एक कैश काउंटिंग मशीन भी बरामद की गई है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement