सीकर के रींगस में एनएच-52 पर एक ट्रेलर ने आगे चल रही कार को कुचल दिया. हादसे इतना भीषण था कि पीछे चल रहा ट्रेलर कार के ऊपर चढ़ गया था. इस कारण कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे चार लोगों की दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई.
बताया जाता है कि ट्रेलर और कार दोनों जयपुर से सीकर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान रींगस के नजदीक मनवार होटल के पास आगे चल रही कार के सामने अज्ञात जानवर आ गया. कार चालक ने अचानक ब्रेक लगाया. इस वजह से कार के पीछे चल रहा ट्रेलर कार से टकरा कर उसके ऊपर चढ़ गया.
ट्रेलर के नीचे दबकर कार सवार चार लोगों ने तोड़ा दम
इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई थी. हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने ट्रेलर से दबे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बाद एनएच पर मच गई अफरा-तफरी
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को एनएच से हटा दिया गया. मरने वाले लोगों की पहचान नहीं की जा सकी है. छानबीन के बाद परिजनों को सूचित किया जाएगा और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिये जाएंगे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद आसपास हड़कंप मच गया. एक साथ चार लोगों की मौत से लोग शॉक्ड हैं.