बहरोड़ में एक शराब दुकान को दो युवकों ने देर रात आग के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि बहरोड़ के शेखपुर क्षेत्र में दो युवक देर रात एक शराब की दुकान पर शराब लेने के लिए पहुंचे. जब वहां मौजूद सेल्समैन ने उन्हें शराब देने से इनकार कर दिया तो दोनों ने ठेके में पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों लड़कों की करतूत कैद हो गई. मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, तो पुलिस हरकत में आई. फिर पुलिस ने उस सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान की और उनको गिरफ्तार कर लिया.
शराब की दुकान के सेल्समैन शिवराम ने बताया कि रात करीब 11 बजे दो युवक दुकान पर आए और शराब मांगी थी. उन्होंने शराब देने से मना कर दिया. इस पर युवक दुकान का शटर बजाते रहे. शराब नहीं मिलने से नाराज होकर दोनों पहले तो चले गए. उसके बाद रात ढाई बजे फिर आए. इस बार उन्होंने दुकान का शटर बजाकर शराब मांगी.
इस बार शिवराम ने फिर उनको शराब देने से मना कर दिया. इस पर दोनों युवकों ने पहले से ही योजना बना रखी थी और पेट्रोल की बोतल लेकर आए थे. शराब देने से मना करने के बाद उन्होंने दुकान के अंदर और बाहर पेट्रोल डालकर माचिस की तिली जलाकर आग लगा दी.
यह पूरी वारदात दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. आगजनी की घटना की जानकारी मिलने पर सेल्समैन ने ठेकेदार कंवर सिंह को सूचित किया. कंवर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस भी रात को ही मौके पर पहुंची और पूछताछ में सामने आया कि आग लगाने वाले दोनों युवक गांव शेरपुर के हैं.
सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. कोटपूतली बहरोड़ जिले की एसपी वंदिता राणा ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.