अजमेर में अमेरिका की एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इस मामले में यह बात निकलकर सामने आ रही है कि आरोपी शख्स ने महिला से झूठी शादी रचाई थी. उसने खुद को अविवाहित बताया था. बाद में जब विदेशी महिला को पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है, तो उसने रेप का आरोप लगाते हुए शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.
सिविल लाइन थाना के सीओ नेमीचंद ने बताया कि अमेरिका की महिला से रेप करने के आरोपी को जेएलएन अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है. रेप मामले की जब जांच चल रही थी, तो पता चला आरोपी मानव सिंह राठौर बंदूक के छर्रे से घायल होकर अस्पताल में इलाज करा रहा है. अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर आरोपी ने अमेरिका की एक महिला से दोस्ती की थी. फिर खुद को अविवाहित बता कर उसे शादी का झांसा दिया और महिला को फ्लोरिडा से भारत बुलाया. यहां जयपुर में वह महिला के साथ किसी दूसरे के आधार कार्ड पर एक होटल में रुका. विदेशी महिला ने आरोप लगाया है कि इस दौरान उसने उसका रेप किया.
इसके बाद आरोपी मानव सिंह महिला को अजमेर ले आया. अजमेर में भी महिला को एक होटल में रुकवाया और शादी का झांसा देकर फिर रेप किया. फिर महिला के साथ 15 जुलाई को अजमेर के किसी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. इसके बाद भी वह लगातार उससे संबंध बनाता रहा. विदेशी महिला जब भी मानव से घर ले जाने की बात कहती तो वह टाल देता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला अप्रैल से ही भारत आई हुई थी.
सीओ नेमीचंद के अनुसार एक दिन जब महिला आरोपी के घर पहुंची, तो सारा राज खुल गया. अमेरिकी महिला को पता चल गया कि मानव सिंह पहले से शादीशुदा और उससे झूठ बोलकर उसने शादी की है. इसके बाद पीड़िता ने बूंदी थाने में जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसे बूंदी पुलिस ने सिविल लाइन थाना पुलिस को भेजा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. इसी दौरान आरोपी के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली.
पुलिस इस मामले में यह पता लगा रही है कि विदेशी महिला के साथ शादी करने के जो नियम हैं, क्या उसके अनुसार मंदिर में शादी हुई थी या वो भी फर्जी तरीके से की गई थी. क्योंकि महिला ने बताया है कि कुछ कागज पर उसके हस्ताक्षर लिये गए थे, जिसमें हिंदी में लिखा हुआ था. पुलिस आरोपी से भी पूछताछ कर रही है.