scorecardresearch
 

घर पर बताए बिना राजस्थान से महाकुंभ गए 4 बच्चे हुए थे लापता, फिल्मी अंदाज में बरामद

चारों बच्चे आपस में दोस्त हैं और अपने-अपने परिजनों को बताए बिना प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए जाने का फैसला किया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान पुलिस ने जयपुर ग्रामीण से लापता हुए चार बच्चों को प्रयागराज के महाकुंभ से ढूंढ निकाला है. जानकारी के अनुसार जयपुर ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को लापता हुए चारों बच्चों की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस को बताई थी. चारों बच्चे आपस में दोस्त हैं और अपने-अपने परिजनों को बताए बिना प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए जाने का फैसला किया था.

जानकारी के अनुसार चारों बच्चे 14 साल के हैं. वे शनिवार सुबह 9 बजे जयपुर ग्रामीण के दूदू क्षेत्र के साखून गांव से लापता हो गए थे. इसके बाद जयपुर ग्रामीण पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस की मदद से प्रयागराज के महाकुंभ से इन चारों बच्चों को बरामद कर लिया गया है.

पैसे खत्म हुए तो दोस्त से मांगा
जानकारी के अनुसार प्रयागराज पहुंचने के कुछ समय बाद लड़कों ने कहीं और जाने की योजना बनाई लेकिन पैसे न होने के कारण उन्होंने जयपुर ग्रामीण में अपने एक दोस्त से संपर्क किया. लड़कों के पास अपना फोन नहीं था, जिसके चलते उन्होंने अपने दोस्त से एक ऑटो चालक के खाते में ऑनलाइन 2500 रुपए जमा करवाने को कहा. 

ऑटो ड्राइवर ने दी लोकेशन
दोस्त ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने जयपुर ग्रामीण के थाना प्रभारी को सूचना दी और ऑटो चालक से संपर्क किया गया. ऑटो चालक ने लड़कों की लोकेशन बताई, जिसके बाद बच्चों को ढूंढ़ा गया. जयपुर पुलिस के जवान और परिजन बच्चों को वापस लाने के लिए प्रयागराज गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement