scorecardresearch
 

राजस्थान: पैसे को 5 गुना करने का झांसा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 1 करोड़ के नकली नोटों के साथ 3 गिरफ्तार

यह गिरोह भोले-भाले लोगों को अपनी रकम को कुछ ही समय में 5 गुना करने का लालच देता था. जब कोई व्यक्ति उनके झांसे में आ जाता था तो वे उसे असली नोटों के बदले भारतीय मनोरंजन बैंक के नकली नोटों का बंडल थमा देते थे. ये नोट 100, 200, 500 और 2000 के अंकों में थे, जो देखने में असली नोटों जैसे लगते थे, लेकिन उनका कोई वास्तविक मूल्य नहीं था.

Advertisement
X
लोगों को झांसा देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
लोगों को झांसा देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

अलवर पुलिस ने एक बड़े ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को उनकी रकम को 5 गुना करने का झांसा देकर मनोरंजन बैंक के नकली नोटों से ठगी करता था. वैशाली नगर थाना पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य के मनोरंजन बैंक के नकली नोट बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह और सीओ शहर अंगद शर्मा के निर्देशन व पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई. वैशाली नगर थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी के नेतृत्व में टीम ने अनुसंधान के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने मामले में आरोपी प्रकाश चंद जाटव पुत्र रूपचंद उम्र 35 साल, निवासी नई बस्ती दिवाकरी, पुलिस थाना वैशाली नगर, नवीन कुमार जाटव पुत्र प्यारेलाल उम्र 24 साल, निवासी गांव भनोखर थाना बहतुकला हाल कैमाला थाना वैशाली नगर अलवर और जमशेद उर्फ जम्मा मेव पुत्र मोहम्मदा उम्र 43 साल निवासी तेसती थाना सीकरी जिला डीग को गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

यह गिरोह भोले-भाले लोगों को अपनी रकम को कुछ ही समय में 5 गुना करने का लालच देता था. जब कोई व्यक्ति उनके झांसे में आ जाता था तो वे उसे असली नोटों के बदले भारतीय मनोरंजन बैंक के नकली नोटों का बंडल थमा देते थे. ये नोट 100, 200, 500 और 2000 के अंकों में थे, जो देखने में असली नोटों जैसे लगते थे, लेकिन उनका कोई वास्तविक मूल्य नहीं था. इस तरह वे लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाते थे.

Advertisement

आरोपियों के कब्जे से भारतीय मनोरंजन बैंक के 100, 200, 500, 2000 के अंकों वाले लगभग 1 करोड़ रुपये के कुल 185 नोटों की गड्डियां बरामद की गई हैं. इस सफल अभियान को अंजाम देने वाली टीम में एसएचओ वैशाली नगर गुरुदत्त सैनी सहित हेड कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल रिजवान, शेखर, गोविंद और शशिकांत शामिल थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement