राजस्थान के आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने करवा चौथ के त्योहार को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान में महिलाएं करवा चौथ मना रही हैं और विदेश में महिलाएं चांद पर पहुंच रही हैं.
गोविंद मेघवाल ने कहा, 'प्रदेश में महिलाएं करवा चौथ जैसा त्योहार मना रही हैं. पति और चांद को छलनी में देख रही हैं जबकि विदेशों में महिलाएं चांद पर पहुंच रही हैं.'
बयान को लेकर मेघवाल ने मीडिया से कहा, मैंने कोई विवादित बयान नहीं दिया है, मैंने महिलाओं में शिक्षा की बात की, यहां महिलाएं आज भी करवा चौथ का व्रत कर रही हैं, लेकिन यह व्रत पुरूष तो नहीं रख रहे. उन्होंने कहा, विदेशों में महिलाएं तरक्की कर रही हैं, जिसको व्रत करना है करे, लेकिन मैंने तो जागरूकता लाने के लिए ऐसा कहा है.
गोविंद राम मेघवाल का ऑडियो हुआ था वायरल
बता दें कि इन दिनों मेघवाल राजस्थान में सुर्खियों में हैं, क्योंकि बीते दिनों इनका एक ऑडियो खूब वायरल हुआ था. वायरल हुए ऑडियो को लेकर मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा था- 'यह मुझे फंसाने की साजिश है.' उन्होंने बीकानेर से बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल पर फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा, 'मैंने अपना आपा खो दिया था, यह कॉल मेरे खिलाफ एक साजिश थी. मैंने दुर्व्यवहार नहीं किया, जिसने मुझे फोन किया वह गाली देने वाला था. ऑडियो कॉल को एडिट किया गया है.' कथित वायरल ऑडियो में मंत्री मेघवाल एक शख्स को गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं.