scorecardresearch
 

लग्जरी गाड़ियों से महंगे घोड़े, देखभाल के लिए चार-पांच नौकर, पुष्कर मेले में रुद्राणी-मस्तानी ने खींचा सबका ध्यान

पुष्कर के अंतर्राष्ट्रीय मेले में इस बार घोड़ों का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है. यहां आए कई लग्जरी घोड़े लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. राजस्थान के मशहूर रुद्राणी और मस्तानी जैसी घोड़ियां अपने शाही अंदाज से सबका मन मोह रही हैं. ये दोनों घोड़ियां 23 महीने की हैं और राजस्थान के मशहूर घोड़े अमोलक के परिवार से हैं.

Advertisement
X
पुष्कर मेले में महंगे घोड़ों ने खींचा सबका ध्यान
पुष्कर मेले में महंगे घोड़ों ने खींचा सबका ध्यान

अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला इस बार घोड़ों के शौकीनों के लिए खास आकर्षण बना हुआ है. राजस्थान के पुष्कर में हो रहे इस मेले में लग्जरी घोड़ों का बाजार हर साल की तरह इस बार भी काफी बड़ा है. घोड़ों की कीमतें इतनी ऊंची हैं कि कई घोड़े लग्जरी गाड़ियों से भी महंगे हैं. घोड़ों के साथ उनके देखभाल के लिए चार-पांच नौकर भी हमेशा मौजूद रहते हैं. हॉर्स लवर्स के लिए अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला जन्नत से कम नहीं है. 

इस मेले में कई नस्लों के घोड़े प्रदर्शित किए गए हैं, जो खास टेंट्स में सुंदर वातावरण में रखे गए हैं. नागौर जिले के रोहिणा गांव से आए नारायण सिंह की घोड़ियां रुद्राणी और मस्तानी लोगों का ध्यान खींच रही है. ये दोनों घोड़ियां 23 महीने की हैं और राजस्थान के मशहूर घोड़े अमोलक के परिवार से हैं. इन्हें खरीदने के लिए लोग 50 से 70 लाख रुपये तक की बोली लगा चुके हैं, लेकिन मालिक का कहना है कि इन्हें अभी और बड़ा करने के बाद ही बेचा जाएगा.

पुष्कर मेले में लग्जरी कारों से महंगे घोड़े 

नारायण सिंह अपने घोड़ों को भगवान सूर्य का परिवार मानते हैं और इनकी देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ते. इन घोड़ों के लिए उन्होंने 40 देसी गायें पाल रखी हैं, जिनका दूध इन्हें खास तौर से दिया जाता है. कई महीनों तक इन्हें काजू और बादाम खिलाने के बाद इनका आहार बदल दिया जाता है, जिसमें मूंगफली के छिलके, सोयाबीन और अन्य पौष्टिक चीजें शामिल हैं. इस बार पुष्कर मेले में 4 हजार 633 अश्व वंश आए हैं. इनमें 3 हजार 81 राजस्थान के विभिन्न जिलों से और अन्य प्रदेशों से 1 हजार 552 अश्व वंश आए हैं.

Advertisement

मेले में बॉलीवुड सितारे सलमान खान, रिलायंस के अधिकारी, अजय जडेजा और यूसुफ पठान जैसे लोग भी घोड़े खरीदने आते हैं. पुष्कर मेले में पशुपालन विभाग और आरटीडीसी की ओर से अश्व प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं, जिसमें कई राज्य जैसे राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के व्यापारी शामिल होते हैं.

रुद्राणी और मस्तानी को खरीदने की होड़

पुष्कर मेला 15 दिन तक चलता है, जिसमें धार्मिक मेला भी होता है. लाखों लोग यहां स्नान और पूजा-अर्चना कर पुण्य कमाते हैं. राजस्थान सरकार, जिला प्रशासन और आरटीडीसी द्वारा मेले में सुरक्षा और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए 20,000 पुलिसकर्मी और 2,000 से ज्यादा कर्मचारी तैनात किए गए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement