राजस्थान के धौलपुर जिले की बसेड़ी थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने एजीटीएफ की मदद से इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को बिहार के हाजीपुर (वैशाली) रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने बताया कि बदमाश मणिपुर के इम्फाल में रह कर फरारी काट रहा था उसके खिलाफ करीब 31 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
एडिशनल एसपी एडीएफ कमल कुमार जांगिड़ ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों की घर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव नगला दरवेशा निवासी शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर महेश ठाकुर पुत्र हरिविलास ठाकुर जो विगत लंबे समय से फरार चल रहा था, उसे गिरफ्तार किया गया है.
इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
एडीएफ के एडिशनल एसपी कमल कुमार जांगिड़ ने बताया कि 26 अगस्त 2024 को राजस्थान एजीटीएफ जयपुर के टीम प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा और कांस्टेबल बृजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि धौलपुर जिले का टॉपटेन हिस्ट्रीशीटर बदमाश महेश परमार इम्फाल में रह कर फरारी काट रहा है, जो ट्रेन से मध्य प्रदेश की तरफ आ रहा है. इस गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया और बदमाश महेश परमार को पकड़ लिया.
महेश फिरौती, रंगदारी, जमीनों पर अवैध कब्जा समेत दलित लोगों को निशाना बनाने का आरोपी था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. इसकी अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की जाएगी.
आरोपी के खिलाफ 31 मामले दर्ज
एडीएफ के एडिशनल एसपी मीणा ने बताया कि बदमाश के खिलाफ 31 आपराधिक प्रकरण धौलपुर जिले के पुलिस थाना बसेडी, बाडी और मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दर्ज हैं. इस आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस भी तलाश रही है.