प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 7200 करोड़ का प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान वो प्रदेश है, जिसके पास अतीत की विरासत है. वर्तमान का सामर्थ्य है और भविष्य की संभावनाएं भी हैं. राजस्थान की ये त्रिशक्ति देश का सामर्थ्य भी बढ़ाती है.
पीएम मोदी ने कहा कि गैस बेस इकॉनोमी का आधार मजबूत करने के लिए देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने का अभूतपूर्व अभियान चल रहा है. मेहसाणा से भठिंडा तक की गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है. इससे पाली- हनुमानगढ़ सेक्शन का लोकार्पण किया गया है. इससे राज्य में इंडस्ट्री का विस्तार होगा, हजारों नए रोजगार मिलेंगे. बहनों की रसोइयों में पाइप से सस्ती गैस पहुंचाने का हमारा अभियान तेज होगाा.
प्रधानमंत्री ने कहा, आज यहां रेलवे, सड़क से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी हुआ है. इन सारी सुविधाओं से मेवाड़ की जनता का जीवन आसान होगा. रोजगार के नए अवसर होंगे. आईआईआईटी का नया कैंपस बनने से एजुकेशन हब के रूप में कोट का पहचान सशक्त होगी.
रेसलर के साथ PM मोदी ने किया स्वच्छता के लिए श्रमदान, बताया- कहां अनुशासन फॉलो नहीं कर पा रहे
चित्तौड़गढ़ में मोदी ने कहा, अब यहां नाथ द्वारा टूरिस्ट इंटरप्रिटेशन एवं कल्चरल सेंटर का लोकार्पण हुआ है. यह जयपुर में गोगविंद देव जी मंदिर सीकर में खाठू श्याम और राजसमुंद में नाथद्वारा के पर्यटन सर्किट का हिस्सा है. इससे राजस्थान का गौरव बढ़ेगा और टूरिज्म इंडस्ट्री को भी लाभ होगा. चित्तोढ़गढ़ के पास भगवान कृष्ण को समर्पित सांवलिया सेठ मंदिर भी हम सभी के आस्था का केंद्र है. हर साल यहां लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं. व्यापारियों के बीच भी मंदिर का विशेष महत्व है. भारत सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत सांवलियां जी के मंदिर में आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने का काम किया है.
राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए प्राथमिकता: मोदी
पीएम ने कहा, राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है. हमने राजस्थान में एक्सप्रेसवे, हाईवे, रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हो या अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे ये राजस्थान में नई शक्ति देने वाले हैं. कुछ दिन पहले ही उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन भी शुरू हुई है. राजस्थान भारतमाला परियोजना में महत्वपूर्ण राज्य है. यहां का इतिहास सिखाता है कि महें वीरता, वैभव और विकास को लेकर एकसाथ आगे बढ़ना चाहिए.आज का भारत भी इसी संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है. हम सबके प्रयास से विकसित भारत के निर्माण में जुटे हैं.
अतीत में पिछड़े वर्गों का विकास देश की प्राथमिकता: PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जो वर्ग और क्षेत्र अतीत में पिछड़े रह गए, आज उनका विकास देश की प्राथमिकता है. बीते 5 साल से देश में आकांक्षी जिला प्रोग्राम सफलता के साथ चल रहा है. मेवाड़ के अनेक जिलों का इस अभियान के तहत विकास किया जा रहा है. अब केंद्र सरकार इस कार्यक्रम को आगे लेकर चली गई है. अब हम आकांक्षी ब्लॉक की पहचान कर उनके तेज विकास पर फोकस कर रहे हैं. वंचितों को वरीयता संकल्प को लेकर केंद्र सरकार ने वाइब्रेंट विलेज शुरू किया. सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव माना जाता था, अब हम उन्हें पहला गांव मानकर विकास कर रहे हैं. इसका लाभ राजस्थान के दर्जनों गांवों को मिलना तय है.