scorecardresearch
 

सीकर में अनियंत्रित जीप पलटी, घायल 14 यात्रियों में से पांच को जयपुर किया गया रेफर

राजस्थान के सीकर में अनियंत्रित जीप पलट जाने से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इनमें से 5 को जयपुर रेफर किया गया है. अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गढ़टकनेत के सुरानी सड़क मार्ग पर एक सवारी कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. 

Advertisement
X
घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल.
घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल.

राजस्थान के सीकर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गढ़टकनेत के सुरानी सड़क मार्ग पर एक सवारी कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में जीप में सवार करीब 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच लोगों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. 

पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम 6 बजे अजीतगढ़ से सुरानी की तरफ एक कमांडर जीप जा रही थी. गढ़टकनेत के सुरानी सड़क मार्ग पर कालीखेडा मोड के पास कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में जीप में सवार झाडली की रहने वाली ममता देवी, शमसुद्दीन, जयराम, सुरेश कुमार ,सांवरमल, हमीदा, कालीचरण, छगन, हरिशंकर, नांगल की रहने वाली सविता, अमर सिंह, सुरानी का रहने वाला सुरेश कुमार, मनीषा, छोटी देवी घायल हो गईं. 

यह भी पढ़ें- Dholpur: गोली मारकर भाग रहे थे बदमाश, गाड़ी नहीं हुई स्टार्ट... लोगों ने डंडों से कर दी पिटाई

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना 

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई. तुरंत ही स्थानीय लोगों ने अजीतगढ़ पुलिस और 108 एंबुलेंस को हादसे की सूचना दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अजीतगढ़ पुलिस और 108 एंबुलेंस ने दुर्घटना स्थल से लोगों के सहयोग से घायलों को 108 एंबुलेंस और कई घायलों को निजी वाहन से इलाज के लिए अजीतगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. 

Advertisement

अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर अशोक कुमावत और नर्सिंग अधिकारी महिपाल सिंह चौधरी ने बताया कि ज्यादा हालत खराब होने के कारण छोटी देवी, जय राम, हमीदा, ममता देवी, हरिशंकर को जयपुर रेफर किया गया है. वहीं, बाकी मरीजों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. हादसे का समाचार मिलते ही राजस्थान के यूडीएच मंत्री और स्थानीय विधायक झाबरसिंह खर्रा और पूर्व विधानसभा स्पीकर दीपेंद्र सिंह शेखावत ने हादसे की जानकारी ली.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement