scorecardresearch
 

एक मंडप, दो संस्कार... कोटा में मिसाल बनी दोस्ती, एक साथ हुआ निकाह और सात फेरे

कोटा में 40 साल की दोस्ती ने अनोखी मिसाल पेश की. अब्दुल रऊफ और विश्वजीत चक्रवर्ती ने अपने बेटों की शादी एक ही मंडप में कराई. एक तरफ यूनुस परवेज का निकाह हुआ. वहीं, दूसरी ओर सौरभ चक्रवर्ती ने फेरे लिए. दोनों परिवारों ने एक-दूसरे की शादी की जिम्मेदारी निभाई. यह आयोजन धार्मिक सौहार्द और दोस्ती की मिसाल बन गया.

Advertisement
X
धार्मिक सौहार्द और दोस्ती की मिसाल.
धार्मिक सौहार्द और दोस्ती की मिसाल.

कोटा शहर में दोस्ती ने धर्म की सीमाएं लांघते हुए एक नई मिसाल कायम की है. यहां के दो पुराने मित्रों अब्दुल रऊफ और विश्वजीत चक्रवर्ती ने अपने बेटों की शादी एक ही मंडप में कराकर समाज को एकता और सौहार्द का खूबसूरत संदेश दिया है. यहां अब्दुल के बेटे युनूस परवेज अंसारी का निकाह फरहीन अंसारी से हुआ. वहीं, विश्वजीत के बेटे सौरभ चक्रवर्ती ने श्रेष्ठा राय संग हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए.

दरअसल, दोस्ती की यह कहानी नई नहीं है. अब्दुल और विश्वजीत की मित्रता पिछले 40 वर्षों से चली आ रही है. वे न केवल बचपन के दोस्त हैं बल्कि व्यापार में भी साझेदार हैं. उनका साथ इतना गहरा है कि जब घर बनाने की बारी आई, तब भी उन्होंने अपने मकान पास-पास बनाए. यही नहीं उनके बच्चों युनूस और सौरभ की दोस्ती भी उसी रिश्ते को आगे बढ़ा रही है.

यह भी पढ़ें: भाभी के अवैध रिश्ते का विरोध बना मौत की वजह, कोटा में युवक की निर्मम हत्या, 1 आरोपी गिरफ्तार

कोटा

जब दोनों बेटों की शादी तय हुई, तो परिवारों ने निर्णय लिया कि विवाह समारोह भी साथ-साथ आयोजित किया जाए. नतीजतन शादी का कार्ड भी कॉमन छपा और 17 अप्रैल को युनूस का निकाह और 18 अप्रैल को सौरभ की शादी एक ही स्थान पर, एक ही मंडप में संपन्न हुई. 19 अप्रैल को चंद्रसेल रोड स्थित एक रिसोर्ट में दोनों परिवारों ने मिलकर साझा रिसेप्शन का आयोजन किया.

Advertisement

कोटा

खास बात यह रही कि दोनों परिवारों ने एक-दूसरे की शादी में मेजबान की भूमिका निभाई. युनूस की शादी के दिन विश्वजीत और उनके परिवार ने मेहमानों की मेजबानी की, जबकि सौरभ की बारात में अब्दुल रऊफ और उनका परिवार पूरी तैयारी के साथ मौजूद रहा. इस अनूठे आयोजन में शामिल हुए मेहमानों ने इसे एक यादगार अनुभव बताया और कहा कि यह शादी केवल एक समारोह नहीं, बल्कि दो समुदायों के बीच प्रेम, भरोसे और भाईचारे का प्रतीक बन गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement