scorecardresearch
 

राजस्थान के नागौर भीषण सड़क हादसा, SUV-बस के टक्कर में 3 युवकों की मौत, 5 घायल

राजस्थान के नागौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर घने कोहरे के बीच SUV और बस की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में SUV सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बस दिल्ली से जोधपुर और SUV खाटू श्यामजी जा रही थी. पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
घने कोहरे के बीच हुआ टक्कर.(Photo: Representational)
घने कोहरे के बीच हुआ टक्कर.(Photo: Representational)

राजस्थान के नागौर जिले में गुरुवार सुबह घने कोहरे के बीच नेशनल हाईवे-58 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक एसयूवी और बस की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया.

पुलिस के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था कि एसयूवी बस के अगले हिस्से में फंस गई. टक्कर के बाद कार को निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी. सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा.

यह भी पढ़ें: नागौर: पत्नी के अवैध संबंध से आहत पति ने किया प्रेमी का कत्ल, JCB से गड्ढा खोदकर दफनाई लाश

खाटू श्याम जा रही थी एसयूवी

पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे, जबकि बस दिल्ली से जोधपुर की ओर जा रही थी. घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे यह हादसा हुआ. मृतकों की पहचान बीजाराम जाट (19), टीकूराम (26) और चतुराराम (36) के रूप में हुई है. तीनों मृतक बाड़मेर जिले के रहने वाले बताए गए हैं.

Advertisement

हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की. एक घायल को बचाने के लिए सीपीआर देने की भी कोशिश की गई, लेकिन तीन लोगों को नहीं बचाया जा सका. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बस चालक गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने हादसे के बाद बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और हादसे के सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

घटना के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने लोगों से कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement