scorecardresearch
 

पैसा लगाओ, फन गेम खेलो और रकम डबल पाओ... दो शातिरों ने युवक से ऐंठ लिए 28 लाख 63 हजार रुपये

नागौर में एक युवक से दो शातिर ठगों ने ऑनलाइन गेम में पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर 28 लाख 63 हजार रुपये की ठगी कर ली. उसे कहा गया कि अगर वो गेम में पैसा लगाकर उसे खेलेगा, तो रकम डबल होकर उसे मिलेगी. इस मामले में पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे की तलाश जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

राजस्थान के नागौर में ऑनलाइन गेम में पैसा इंवेस्ट करके दोगुना रकम वापस मिलने का लालच देकर एक युवक से 28 लाख 63 हजार की ठगी कर ली गई. युवक ने फिर पुलिस में मामला दर्ज करवाया. मामला मेड़ता रोड थानाक्षेत्र का है. डारा की ढाणी निवासी देवाराम सोनी ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन गेम के जरिए पैसा कमाने का विज्ञापन देखा.

उसने फिर वहां दिये गए नंबर से कॉन्टेक्ट किया. पवन खत्री नामक युवक ने बताया कि उसने एक ऑनलाइन फन गेम बनाई है. अगर उसमें वह पैसा इन्वेस्ट करता है तो उसे बहुत फायदा होगा. पैसा डबल होकर उसे मिलेगा. देवाराम उसकी बातों में आ गया. पवन ने रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर देवाराम से 500 रुपये ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लिए. फिर उसे एक लिंक भेजा. साथ ही यूजर नेम और पासवर्ड भी भेजा.

कहा कि इस लिंक में अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर गेम को खेलना शुरू करे. देवाराम ने भी ऐसा ही किया. इसके बाद उसे एक अन्य नंबर से भी कॉल आया. उस शख्स ने अपना नाम भवानी शंकर मोदी बताया. शख्स ने बताया कि इस गेम के जरिए वो भी काफी अमीर बन गया है. देवाराम को लगने लगा कि शायद वो भी इसी तरह अमीर बन जाए. देवाराम को शुरुआत में इससे इनकम होने लगी. जिसके बाद उसने गेम में ज्यादा पैसा लगाना शुरू कर दिया.

Advertisement

उसने फिर ऐसा करते-करते 7 लाख रुपये गेम में इनवेस्ट कर दिए. अपने एक दोस्त को भी इसके बारे में बताया दोस्त से फिर 45 हजार रुपये लेकर गेम में लगा दिए. देवाराम ने गेम में कुल 28 लाख 63554 रुपए लगा दिए. लेकिन उसे फिर पेमेंट मिलनी बंद हो गई. जब उसने पवन और भवानी को फोन किया तो उनके नंबर बंद आए. गेम का लिंक भी बंद हो गया. तब देवाराम को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है.

उसने फिर थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने बीकानेर के रहने वाले भवानी शंकर मोदी को तो गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पवन खत्री की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement