भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए राजस्थान सरकार ने माउंट आबू में सतर्कता बढ़ा दी है. प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर शाम साढ़े सात बजे से बाजार बंद और ब्लैकआउट के आदेश जारी किए हैं.
एसडीएम माउंट आबू डॉ. अंशु प्रिया (आईएएस) ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को भी ब्लैकआउट कराया गया था और मौजूदा हालात को देखते हुए आगे भी सतर्कता बरती जा रही है.
पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साढ़े सात बजे से बाजार बंद
उन्होंने बताया कि हमने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दे दिए हैं. आज से कुछ जरूरी चीजें लागू कर रहे हैं. सबसे पहले तो यह कि रोजाना शाम 7.30 बजे से मार्केट बंद कर दिया जाएगा. इससे पहले सायरन बजेगा, जिसे सुनते ही सभी को अपने प्रतिष्ठान और घरों की लाइट बंद करनी होगी.
एसडीएम ने साफ किया कि बिजली विभाग लाइट नहीं काटेगा, बल्कि लोगों को खुद लाइट बंद करनी होगी और उसके बाद कमरे के पर्दे खींचने होंगे, ताकि रोशनी बाहर न जाए.
प्रशासन ने बाजार बंद और ब्लैकआउट का आदेश जारी किया
डॉ. अंशु प्रिया ने माउंट आबू आने वाले पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी मेहमान हैं, घबराएं नहीं. लेकिन शाम 7 बजे से पहले अपनी पर्यटन गतिविधियां पूरी कर लें. बाजारों में न घूमें, अपने होटल में रहें और नियमों का पालन करें. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सजग है और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तत्पर है.