scorecardresearch
 

राजस्थान: MLA ने एक साल बाद CM गहलोत के सामने पहने जूते, वजह कर देगी हैरान

राजस्थान में कांग्रेस के एमएलए मदन प्रजापत ने पिछले साल बजट के दौरान विधानसभा के बाहर जूते उतार दिए थे. उन्होंने प्रण लिया था कि जब तक बालोतरा को जिला नहीं बनाया जाएगा तब तक चप्पल-जूते नहीं पहनेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नया जिला बनाए जाने का फैसला किया जाने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर बालोतरा की जनता ने विधायक को जूते पहनाए.

Advertisement
X
एमएलए मदन प्रजापत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
एमएलए मदन प्रजापत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान के पचपदरा विधानसभा से विधायक मदन प्रजापत को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने जूते पहनाए गए. सोमवार को अपने समर्थकों के साथ विधायक मदन प्रजापत सीएम अशोक गहलोत के आवास पर पहुंचे. इसके बाद बालोतरा को जिला बनाने के लिए धन्यवाद दिया.

इस दौरान सीएम की मौजूदगी में समर्थकों ने विधायक को 750 ग्राम चांदी के जूते भी भेंट किए. सीएम अशोक गहलोत ने विधायक को साफा भी पहनाया.

विधायक ने बालोतरा को जिला बनाने का लिया था प्रण

दरसअल, बाड़मेर के बालोतरा कस्बे को जिला बनाने की मांग को लेकर विधायक ने पिछले साल प्रण लिया था. उन्होंने कहा था कि जब तक बालोतरा को जिला नहीं बनाया जाता है, तब तक मैं जूते और चप्पल नहीं पहनूंगा. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पेश किया.

विधानसभा से बाहर आते ही खोल दिए थे जूते 

उस बजट में सीएम ने नया जिला बनाने को लेकर कोई घोषणा नहीं की थी. इसके बाद विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा से बाहर आते ही अपने पैर से जूते निकाल दिए थे. 

बालोतरा की जनता से किया था वादा: प्रजापत

विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि पिछले 40 सालों से लगातार बालोतरा को जिला बनाने की मांग उठ रही थी. पिछली बार विधानसभा चुनावों से पहले मैंने बालोतरा की जनता से वादा किया था. उनसे कहा था कि अगर आप मुझे चुनकर विधानसभा तक भेजेंगे, तो मैं बालोतरा को जिला बनाने का पूरा प्रयास करूंगा.

Advertisement

विधायक मदन प्रजापत ने आगे बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने मेरी मांग पर जो मुहर लगाई है, उसके लिए मैं और बालोतरा की संपूर्ण जनता मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. 

Advertisement
Advertisement