जयपुर के दुर्गापुरा क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई. यहां कार में सवार युवकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. यह घटना एसएल कट के पास स्थित बैंक के बाहर की है. पीड़ित युवक बैंक से 9 लाख रुपये निकालकर बाहर निकला था. उसी दौरान चार लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसे जबरन कार में बैठा लिया और फरार हो गए. इसके बाद करीब दो किलोमीटर दूर ले गए और बीच रास्ते में पटक कर चले गए.
जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. पीड़ित जोधपुर का रहने वाला है. वह हाल ही में जयपुर आया था. जयपुर में उसने एसएल कट के पास बैंक से 9 लाख रुपये निकाले थे. इसी दौरान कुछ व्यक्ति बैंक में पहुंचे, जिन्होंने खुद को में पुलिसकर्मी बताया और युवक को उठाकर ले गए. इस घटना का वीडियो भी पुलिस को मिला है. पुलिस इसे आपसी लेनदेन रंजिश का मामला मान रही है.
आरोपी युवक, पीड़ित के परिचित बताए जा रहे हैं, जो सभी उसके साथी हैं. पीड़ित ने अभी तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई. पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो वीडियो में देखा गया कि पीड़ित युवक बदमाशों के साथ हंसते हुए बात कर रहा था. इसके बाद जब खाते से पैसा निकाले तो उसके बाद आपसी विवाद हो गया.
अब पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर पीड़ित की ओर से फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस को शक है कि यह मामला आर्थिक लेन-देन या आपसी रंजिश का हो सकता है. पुलिस का मानना है कि युवक और आरोपी पहले से परिचित हैं और संभवत: पैसे को लेकर कोई विवाद था.