Rajasthan News: उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक बीटीपी (भारतीय ट्राइबल पार्टी) पर दिए एक बयान से सांसद से नाराज था. इसके बाद सोशल मीडिया पर धमकी भरा कमेंट किया था.
मामले में सुनी कुनी उर्फ कुंती भगोरा (21) पुत्र लक्ष्मण निवासी धरियावाद को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी जयपुर के शाहपुरा से बीएससी बीएड सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा है. आरोपी ने यूट्यूब पर सांसद के एक इंटरव्यू के वीडियो में कमेंट बॉक्स में यह धमकी दी थी.
एसपी योगेश गोयल ने बताया, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह किसी भी राजनीतिक विचारधारा से नहीं जुड़ा है. बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत ने गुजरात में बीटीपी को NOTA से कम वोट मिलने और कांकरी डूंगरी कांड में लोगों को बाहरी (झारखंड से) बताने वाले वाले बयान से नाराज था. इससे आहत होकर सोशल मीडिया पर धमकी भरा कमेंट कर दिया. अब उसे अपनी गलती पर पछतावा है.
आरोपी ने यूट्यूब पर सांसद के एक इंटरव्यू के वीडियो में कमेंट बॉक्स में धमकी दी थी. उसने यूट्यूब अकाउंट @kunibhagoraofficial3246 से कमेंट में लिखा- ''इसका कंगना की तरह गेम बजाना पड़ेगा. सांसद बनाकर गलती कर दी. बहुत जल्द ही उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा. तुम्हारी वाडिया (विसर्जन) उठने वाली है.'' मामला सामने आने के बाद सीएम ऑफिस से उच्च स्तरीय कमेटी जांच में जुट गई थी, इसको लेकर सांसद रावत ने एसपी को सूचना दी थी.
सांसद मन्नालाल रावत ने विरोधियों को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था- ये कभी गुजरात में बीटीपी के नाम पर चुनाव लड़ा करते थे. विधानसभा चुनाव में इन्होंने 16 सीटों पर अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ा और 13 सीटों पर NOTA से भी कम वोट मिले. इनका दोहरा चरित्र कांकरी डूंगरी कांड में देखा गया. जिसमें बाहरी लोग आए. झारखंड से लोग बुलाए गए.