राजस्थान के जयपुर में करवा चौथ की रात कहासुनी के बाद पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली. पत्नी रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन से कट गई तो पति ने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इस मामले में पुलिस भी एक बार के लिए पशोपेश में पड़ गई थी.
दरअसल, रविवार-सोमवार की रात करीब 2 बजे पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक महिला के सुसाइड की सूचना मिली थी. इस पर हरमाड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तभी दूसरी ओर पुलिस को महिला के पति की आत्महत्या की खबर मिली. इसके बाद पुलिस ने दोनों जगहों से पत्नी और पत्नी के शवों को कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया.
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को हरमाड़ा इलाके में हुई, जब प्राइवेट नौकरी करने वाला घनश्याम बुनकर (38) देर से घर आया और उसकी पत्नी मोनिका (35) से कहासुनी हो गई.
पुलिस के अनुसार, घरेलू झगड़े के बाद मोनिका रात करीब 12.30 बजे गुस्से में घर से निकली और घनश्याम भी उसके पीछे चला गया. इसके कुछ देर बाद महिला चलती ट्रेन के आगे कूद गई और उसकी मौत से सदमे में पति घर लौटा और उसने भी फांसी लगा ली, जबकि उसके दोनों बच्चे अलग कमरे में सो रहे थे.
खुदकुशी करने से पहले घनश्याम ने अपने भाई को वॉट्सएप पर पत्नी की आत्महत्या की सूचना देते हुए संदेश भेजा. लिखा, 'भाई, मैं हार गया सॉरी! मेरी पत्नी ट्रेन के सामने कट गई.'' भाई मैसेज रिसीव करने के बाद जब तक कुछ कर पाता, तब तक घनश्याम ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
पुलिस के अनुसार, घनश्याम नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करता था और करवा चौथ पर घर देरी से पहुंचा था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई और दोनों ने सुसाइड कर लिया.