scorecardresearch
 

50 साल के विधायक अमीनुद्दीन कागजी ने हिंदू लड़की से की दूसरी शादी, चुनावी हलफनामे में जिक्र

Rajasthan News: नामांकन दाखिल करने के बाद सामने आए एफिडेविट में कांग्रेस विधायक अमीन कागजी की पहली पत्नी का नाम रेशमा और दूसरी पत्नी का नाम मोनिका शर्मा बताया है. साथ ही चुनावी एफिडेविट में दो बेटों और 2 बेटियों का जिक्र किया है. 

Advertisement
X
किशनपोल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी.
किशनपोल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी.

जयपुर की किशनपोल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमीनुद्दीन कागजी ने अपने चुनावी शपथ पत्र में चौंकाने वाला खुलासा किया. 50 साल की अमीन दूसरी शादी कर चुके हैं. अमीन ने रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपे दस्तावेजों में इसकी पुष्टि की है.  

सोमवार को नामांकन दाखिल करने के बाद सामने आए शपथ पत्र में अमीन कागजी की पहली पत्नी का नाम रेशमा और दूसरी पत्नी का नाम मोनिका शर्मा बताया है. साथ ही चुनावी एफिडेविट में दो बेटों और 2 बेटियों का जिक्र किया है. 

दूसरी बीवी से विधायक को एक बेटी भी है. इसकी पुष्टि चुनावी हलफनामे से ही होती है. दरअसल, साल 2018 के चुनावी हलफनामे में जिस बेटी का नाम लिखा था, उसकी जगह अब दूसरी बेटी के नाम का जिक्र है. माना जा रहा है कि इन्हीं पांच साल में बड़ी बेटी का निकाह हो चुका है. अब दूसरी बीवी मोनिका शर्मा कागजी से हुई बेटी की जानकारी इस बार के चुनावी एफिडेविट में दी गई है.    

खुद की 4 कंपनियों में 3.36 करोड़ के शेयर्स 

अमीनुद्दीन कागजी ने आय का सोर्स खुद का व्यापार बताया है. अमीनुद्दीन के सांगा मोटर्स में 1.92 करोड़ के शेयर हैं. सांगा बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड में 50 लाख के शेयर, सांगा होटल में 16 लाख के शेयर्स, सलीम पेपर में 78.16 लाख के शेयर्स हैं.

Advertisement

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अमीन की खुद की अचल संपत्ति को वर्तमान कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई है. साथ ही जेवरात में अमीन के पास 10 तोला और दोनों पत्नियों के पास 21-21 तोला सोने के जेवर हैं. मतलब तीनों के पास करीब  31 लाख रुपए का गोल्ड है.  

सचिन पायलट ने भी हलफनामे में लिखा 'तलाकशुदा'

टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने भी अपनी चुनावी एफिडेविट में दी गई जानकारी से चौंकाया था. चुनावी हलफनामे में सचिन पायलट ने खुद को तलाकशुदा बताया है. जबकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में दिए एफिडेविट में सचिन पायलट ने पत्नी के नाम के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement