राजस्थान के जयपुर में एक बेकाबू कार ने 10 लोगों को कुचल दिया था. जिससे 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 अन्य घायल हो गए. जिन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब इस घटना के विरोध में स्थानीय लोग उतर आए हैं. जयपुर में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग आरोपी को सख्त सजा दिए जाने और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी उस्मान को स्थानीय कांग्रेस विधायक अमीन कागज़ी ने बचाने की कोशिश की.
इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने बीच सड़क पुतला भी फूंका. हालांकि, पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस के अनुसार जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त आरोपी शराब के नशे में था और तेज स्पीड से कार चला रहा था.
यह भी पढ़ें: जयपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, 10 राहगीरों को उड़ाया, 3 की मौत, देखें CCTV
हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार तेज रफ्तार स्पीड से आती है और सड़क पर जाते हुए लोगों को टक्कर मारते हुए चली जाती है. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक वो हादसे के शिकार हो चुके थे. बताया जाता है कि इस दौरान कुल 10 लोगों को कुचला गया. जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं, 7 अन्य घायलों को एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इधर पुलिस ने आरोपी उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया है. जो जिला कांग्रेस का उपाध्यक्ष भी है. वहीं बीजेपी नेताओं ने स्थानीय कांग्रेस विधायक अमीन कागजी पर आरोपी को बचाने के आरोप लगाए है. आरोपों पर कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने कहा कि हादसे के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंच कर घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन इस पर राजनीति करना बेहद गलत है. उन्होंने कहा कि आरोपी चाहे कांग्रेस का हो या फिर बीजेपी का उसे कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा मिले इसके लिए कलेक्टर से मिलेंगे.