राजस्थान के जयपुर से दिल को सुकून देने वाली तस्वीर आई है. यहां जन सुनवाई के दौरान जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक दिव्यांग को हाथों के बल चलते देखकर उसे अपनी टेबल पर बैठाया और फरियाद सुनी. कलेक्टर की दरियादिली को देखकर दिव्यांग भावुक हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दिव्यांग को देख कुर्सी से खड़े हुए कलेक्टर
गौरतलब है कि जयपुर में 16 मार्च को जिला परिषद सभागार में हुई जन सुनवाई में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के पास किशनगढ़ रेनवाल के रहने वाले दिव्यांग ओमप्रकाश कुमावत फरियाद लेकर पहुंचे थे. दिव्यांग को देखकर कलेक्टर कुर्सी से खड़े हो गए. फिर दिव्यांग को अपने बराबर सामने टेबल पर बैठाया और पानी पिलाकर तसल्ली से फरियाद सुनी.
दिव्यांग ने कलेक्टर को बताई ये समस्या
दिव्यांग ओमप्रकाश ने कलेक्टर को बताया कि वो दो भाई दिव्यांग होने के कारण जमीन पर घिसट-घिसटकर चलते हैं. बारिश के समय उन्हें काफी दिक्कत होती है, क्योंकि उनके घर के सामने की सड़क ऊंची बनी हुई है. इससे बारिश का पानी घर में भर जाता है और बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. यही नहीं कई बीमारियों का खतरा भी रहता है. इसलिए सड़क को 2-3 फीट खोदकर बनाया जाए. इस पर कलेक्टर ने आश्वासन देकर जल्द ही समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया.
वीडियो में देखें कलेक्टर की दरियादिली...
मुख्यमंत्री से भी शिकायत कर चुका है
इससे पहले ओमप्रकाश यही फरियाद लेकर पचकोड़िया में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी शिकायत कर चुका है. सीएम ने उसकी शिकायत सुनने के बाद आधिकारियों को इस संबंध में आदेश भी दिया था, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ.