उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही, घना कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. राजस्थान के कई इलाकों में तापमान शून्य के पास पहुंच गया है और सीकर जैसे इलाकों में बर्फ जम रही है. सीकर के लोग आज यानी 11 जनवरी की सुबह जब उठे तो उन्हें गाड़ी, घास और घर में बर्तनों में पड़े पानी में बर्फ जमी नजर आई. वहीं, राजस्थान के सबसे ठंडे शहर सीकर में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन माइनस 1.7 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी राजस्थान में अभी कल यानी 12 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है. वहीं, कल भी राजस्थान के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास दर्ज किया जा सकता है. आइए जानते हैं अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
चुरू: मौसम विभाग की मानें तो कल यानी शुक्रवार को राजस्थान के चुरू में न्यूनतम तापमान -1 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, चुरू में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को शीतलहर चलेगी. वहीं, इन तीन दिनों में न्यूनतम तापमान -1 डिग्री ही दर्ज किया जाएगा. अधिकतम तापमान में भी कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

सीकर: यहां पर कल न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी शुक्रवार को सीकर में मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 13 जनवरी को सीकर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहेगा.वहीं, रविवार को न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
जयपुर: मौसम विभाग की मानें तो जयपुर में कल न्यूनतम तापमान 4 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. कल जयपुर में आसमान साफ रहेगा. 13 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 14 जनवरी की बात करें तो न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
जम गया रेतीला राजस्थान, सीकर में माइनस में पहुंचा पारा
फतेहपुर: मौसम विभाग की मानें तो कल फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, कल फतेहपुर में बादलों का डेरा रह सकता है. 13 जनवरी को न्यूनतम तापमान 3.4 और अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 14 जनवरी की बात करें तो न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.5 दर्ज किया जाएगा.