राजस्थान के नागौर और चुरू जिले की सीमा पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इसमें खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहा एक पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया. यह हादसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी एक ईको गाड़ी हाईवे पर खड़े खराब डंपर से टकरा गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, हादसा नागौर जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र और चुरू के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा पर मगरासर फांटे के पास हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही सुरपालिया और सुजानगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को ईको गाड़ी से निकालकर एंबुलेंस की सहायता से नागौर के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें: पंजाब: होशियारपुर में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 8 की मौत और कई घायल
इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया. हादसे में जान गंवाने वाले तीन श्रद्धालुओं की पहचान महावीर माली, सुरेश माली और सुरेश की पत्नी ऊषा के रूप में हुई है. ये सभी बालोतरा जिले के पचपदरा क्षेत्र के पाटोदी गांव के निवासी थे. परिवार खाटू श्याम और सालासर दर्शन के बाद नागौर के अमरपुरा स्थित संत लिखमीदास महाराज के दर्शन करने जा रहा था.
मगर, रास्ते में उनकी यात्रा मौत में बदल गई. घायलों में रिंकू (16), दिव्यांशी (8), लक्षिता (3), धापू (22), रवीना (18), वर्षा (8) और हिमांशी (12) शामिल हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को नागौर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
बता दें कि इसी जगह पर पहले भी कई गंभीर हादसे हो चुके हैं, लेकिन उचित सुरक्षा इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं. वहीं, डीएसपी दरजाराम ने बताया कि हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी गई है.