राजस्थान के कोटा में शुक्रवार रात शादी की खुशियां मातम में बदल गई. बारात लेकर जा रहे एक 25 साल के दूल्हे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया. यह घटना खातखेड़ा गांव में हुई है. हमले में दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पीड़ित दूल्हा लक्ष्मीनारायण घोड़ी पर सवार होकर बारातियों के साथ दुल्हन के घर जा रहा था. जब बारात खातखेड़ा गांव में पहुंची, तभी विष्णु बैरवा नामक युवक अपने साथियों के साथ पीछे से आया और अचानक दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया.
दूल्हे की हालत गंभीर
देवलीमांजी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि हमले के बाद लक्ष्मीनारायण घोड़ी से गिर गया और जमीन पर बेहोश हो गया. परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां वह गंभीर अवस्था में इलाजरत हैं, उसके पीठ पर गहरे घाव आए हैं.
दूल्हे के भाई नवीन ने बताया कि यह हमला जानलेवा था और इसका उद्देश्य शादी को रोकना हो सकता है. उन्होंने बताया कि हमले के दौरान बारात में अफरा-तफरी मच गई और कुछ अन्य परिजनों को भी चोटें आईं हैं.
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने विष्णु बैरवा और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 126 (गलत तरीके से रोकना) और 115 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.