राजस्थान के सिरोही में एक दर्दनाक घटना देखने को मिली. जहां चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त संतुलन बिगड़ने से एक पिता और उसकी 5 साल की बेटी की मौत हो गई. यह हादसा आबूरोड रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर के समय हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हादसे की यह सीसीटीवी में हुई कैद
जानकारी के मुताबिक मृतक भीमराम अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ गांव जाने के लिए आबूरोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. उसे साबरमती-जोधपुर डीएमयू ट्रेन से सफर करना था. वह अपने परिवार के साथ दोपहर 12:15 मिनट पर प्लेटफॉर्म पहुंचा और ट्रेन चलने लगी. भीमाराम दौड़ कर ट्रेन पकड़ने का प्रयास करने लगा इस दौरान उसने किसी तरह अपनी एक बेटी को ट्रेन में चढ़ाने में कामयाब रहा.
चलती ट्रेन से गिरकर पिता और बेटी की मौत
फिर उसने दूसरी बेटी जो उसके पीछे पत्नी के साथ चल रही थी उसे लेकर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की पर उसका संतुलन बिगड़ गया और वह अपनी 5 साल की बेटी मोनिका के साथ फिसलकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच के खाली जगह में गिर गया. ट्रेन को तत्काल रुकवाया गया. दोनों घायल पिता-पुत्री को आबूरोड के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया. लेकिन वहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
रेलवे पुलिस हादसे की जांच में जुटी
हादसे का पता चलते ही यात्रियों में सन्नाटा पसर गया. रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. मृतक भीमराम जालोर जिले के भैंसवाडा का रहने वाला था और आबूरोड रेलवे स्टेशन पर सब्जी पूड़ी, समोसे का स्टाल चलाता था. वह परिवार के साथ आबूरोड शहर के लुनियापुरा मोहल्ले में रह रहा था. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए उसके गांव ले जाया गया. मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.