राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुर्गी फार्म की आड़ में चल रहे ड्रग कारोबार का भंडाफोड़ किया है. अरनोद थाना पुलिस ने गांव नोंगावा में फार्म पर छापा मारकर करोड़ों की ड्रग और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.
इस मामले पर एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नोंगावा गांव में मुर्गी फार्म पर ड्रग बनाई और सप्लाई की जा रही है. इस पर पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए फार्म पर दबिश दी.
करोड़ों की ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से आरोपी फरदीन खान पठान को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में 1 किलो 650 ग्राम एमडी ड्रग, 3 किलो 330 ग्राम क्रिस्टल पाउडर, 1 किलो सफेद पाउडर बरामद हुआ. इसके अलावा 2 बंदूक, 1 पिस्टल और 161 जिंदा कारतूस भी मिले.
मुर्गी फार्म की आड़ में हो रहा था धंधा
पुलिस जांच में सामने आया कि फरदीन अपने दो भाई नदीम खान और शेरदिल उर्फ दद्दु के साथ मिलकर ड्रग बनाता और सप्लाई करता था. तीनों भाई मुर्गी फार्म की आड़ में इस गोरखधंधे को चला रहे थे. फिलहाल पुलिस ने फरदीन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दोनों भाई फरार हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.