scorecardresearch
 

Rajasthan: भारतीय डिजिटल सेवा केंद्र की डिस्ट्रीब्यूटरशिप… 200 लोगों को झांसा देकर की करोड़ों की ठगी, कंपनी का डायरेक्टर अरेस्ट 

राजस्थान पुलिस ने बताया कि आरोपी न्यूज पेपर में विज्ञापन देकर भारतीय डिजिटल सेवा केंद्र की डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने का झांसा देते थे. इसके बाद झांसे में आए लोगों से लाखों रुपये की ठगी करते थे. इनका जाल राजस्थान के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड तक फैला है. इस मामले में अभी और गिरफ्तारी हो सकती हैं. 

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आए साइबर ठग.
पुलिस की गिरफ्त में आए साइबर ठग.

राजस्थान की अलवर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ा एक्शन किया है. भारतीय डिजिटल सेवा केंद्र की रिटेल डिस्ट्रीब्यूटरशिप और मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर की आईडी देने का झांसा देने के नाम पर कई लोगों के सात धोखाधड़ी की गई. इस मामले में एक कंपनी के डायरेक्टर सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

यह लोग न्यूज पेपर में विज्ञापन देकर लोगों को ठगते थे. इनका जाल कई राज्यों में फैला हुआ है. अब तक यह आरोपी बड़ी संख्या में लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं. बताया जा रहा है कि ठगों अभी तक 200 से ज्यादा लोगों के साथ जालसाजी करते हुए करोड़ों रुपये की ठगी की है. पुलिस इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों ने किया हड़ताल का ऐलान, 2 दिन तक नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

इन लोगों की शिकायत दर्ज कराई, फिर हुई कार्रवाई  

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 6 मार्च को विक्रांत कुमार ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि फेसबुक पर भारतीय डिजिटल सेवा केंद्र डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए विज्ञापन देखा था. उसमें दिए नंबरों पर जब उसने फोन किया, तो उसके पास एक मैसेज आया. उसे डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए पैसे देने के लिए कहा. 

Advertisement

इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटरशिप के नाम पर एक लाख 86 हजार 140 रुपये विक्रांत कुमार से ठग लिए गए. उसके के दोस्त अनिल सिंह के साथ भी इस कंपनी ने द्वारा एक लाख 50 हजार रुपये की ठगी की गई. इसी तरह से सूरज के साथ 16 हजार 500 रुपये और बॉबी के साथ 30 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया. 

पुलिस ने ग्राहक बनकर आरोपियों को किया फोन, फिर...

शिकायतों के आधार पर पुलिस टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने विज्ञापन में दिए नंबरों पर संपर्क किया और ग्राहक बनकर इन लोगों को मिलने बुलाया. इसके बाद पुलिस ने चूरू के रहने वाले 26 साल के सुभाष चंद्र, अलवर के रहने वाले 21 साल के डालचंद और अलवर के रहने वाले 21 साल के नीरज को गिरफ्तार किया है.

पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वो लंबे समय से इस काम को कर रहे हैं. अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि राजस्थान के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में 200 लोगों को ठग चुके हैं. हालांकि, पुलिस का मानना है कि यह आंकड़ा कई गुना अधिक हो सकता है.

आरोपियों के पास से ये सामान हुए बरामद 

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, 7 लैपटॉप और दो बैग बरामद किए हैं. पुलिस टीम तीनों युवाओं से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में शुरुआत में तो यह लोग पुलिस को घूमराह करते रहे थे. मगर, जब पुलिस ने सख्ती की, तो इन्होंने ठगी का पूरा चिट्ठा पुलिस के सामने रख दिया. 

पुलिस इस गैंग को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मान रही है. एसएचओ रामेश्वर ने बताया कि सुभाष चंद्र इस कंपनी का डायरेक्टर है. पुलिस तीनों आरोपियों का न्यायालय में पेश करके इनसे पूछताछ करेगी. पुलिस ने कहा कि इनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. इस गैंग में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. जल्द ही कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement