राजस्थान के धौलपुर जिले के मांगरोल कस्बे में रविवार को मुहर्रम और एकादशी के कार्यक्रमों के दौरान माइक की आवाज को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. एक ओर जहां मुहर्रम के मौके पर हजरत हुसैन की शहादत की याद में ताजियों का जुलूस निकाला जा रहा था. वहीं दूसरी ओर एकादशी के अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन चल रहा था. माइक की आवाज को कम-ज्यादा करने को लेकर दोनों समुदायों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, सीओ, थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों से बातचीत की और समझाइश कराकर मामला शांत कराया. पुलिस की मौजूदगी में ताजिया कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किए गए और अखंड रामायण का पाठ भी शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहा.
यह भी पढ़ें: बिहार: कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, महावीर मंदिर के पास पत्थरबाजी और तोड़फोड़, स्थिति तनावपूर्ण
एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे, उनकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट साझा न करें. पुलिस की सोशल मीडिया निगरानी टीम लगातार सक्रिय है.
फिलहाल मांगरोल कस्बे में शांति का माहौल है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिले भर में मुहर्रम के जुलूस शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो रहे हैं. प्रशासन द्वारा सभी आयोजन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.