scorecardresearch
 

Dholpur: चचेरे भाई से शादी करना चाहती थी युवती, पति, देवर और पिता ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक युवती की उसके ही पिता, पति और देवर ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को उत्तर प्रदेश के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया गया. पुलिस पूछताछ में पिता ने हत्या की बात कबूल कर ली. मृतका का प्रेम संबंध उसकी जान का कारण बना.

Advertisement
X
हत्या के बाद युवती का शव सड़क किनारे फेंका
हत्या के बाद युवती का शव सड़क किनारे फेंका

राजस्थान के धौलपुर जिले के बसई नवाब कस्बा में एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 28 वर्षीय सुनीता की हत्या उसके पिता कोमल सिंह ने दामाद पवन और पवन के भाई जल सिंह के साथ मिलकर की. वारदात के बाद उसकी डेडबॉडी को यूपी के खेरागढ़ थाना क्षेत्र के भोपुर गांव के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया.

खेरागढ़ पुलिस को जब महिला की लाश मिली तो फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई और शिनाख्त के लिए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की गईं. कुछ ही समय बाद मृतका की पहचान सुनीता के रूप में हुई. वह 29 मई को अपने मायके आई थी. 30 मई की रात उसने प्रेमी विष्णु को फोन कर जान का खतरा बताया था.

पिता, पति और देवर ने की युवती की हत्या 

पूछताछ में बहन पूजा ने बताया कि सुनीता अपने पति को छोड़कर उसके चचेरे भाई विष्णु से शादी करना चाहती थी. इससे पिता कोमल सिंह को बदनामी का डर था. इसी कारण उसने दामाद और देवर के साथ मिलकर सुनीता की कमरे में पीट-पीटकर हत्या कर दी. खिड़की तोड़कर कमरे में घुसकर तीनों ने मिलकर उसे मारा.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 

Advertisement

शव को बाइक पर रखकर खेरागढ़ में फेंका गया. लौटकर पिता ने पत्नी को धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा. पुलिस पूछताछ में कोमल सिंह ने जुर्म कबूल कर लिया. पोस्टमार्टम आगरा में कराया गया है. मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement