scorecardresearch
 

खबर फैल गई कि खाना कम है..., CM की सभा में फटाफट खाली हो गईं कुर्सियां

Rajasthan News: 3 नवंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बारां में एक सभा आयोजित हुई थी. जहां उनके भाषण के बीच कुर्सियां खाली हो गईं और लोग उठकर चले गए थे. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे. अब जिले के अधिकारियों ने भी जवाब भेज दिया है.

Advertisement
X
बारां की सभा में खाली कुर्सियां. (वीडियो ग्रैब)
बारां की सभा में खाली कुर्सियां. (वीडियो ग्रैब)

Rajasthan News: बारां की एक सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाषण के बीच कुर्सियां खाली हो जाने पर अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे. अब अधिकारियों की तरफ से भेजे गए जवाब में कहा गया है कि लोगों को घर जाने में देरी हो रही थी और खबर फैल गई कि खाना कम बचा है, इसलिए भीड़ कुर्सियां छोड़ खाना खाने चली गई थी.

दरअसल, 3 नवंबर को मुख्यमंत्री गहलोत बारां में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के विजेता सम्मान समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान सीएम ने विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए आयोजित कार्यक्रमों में भी भाग लिया था.

इसी दौरान सीएम गहलोत श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उनके भाषण के बीच जनता अपनी-अपनी कुर्सियों से उठकर जाने लगी और देखते ही देखते सभी कुर्सियां खाली हो गईं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने जल्द ही अपना संबोधन समाप्त कर दिया. देखें Video:-

सभा में खाली कुर्सियों और लोगों के उठकर जाने के बीच गहलोत के भाषण देने का वीडियो वायरल हो गया. सूत्रों के अनुसार, इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने  जांच  के आदेश दिए. अधिकारियों ने जवाब भेजा कि रात का समय होने से लोगों को घर के लिए देरी हो रही थी. यही नहीं, खबर फैल गई कि खाना कम है तो भीड़ खाना खाने चली गई. 

Advertisement

यहां बता दें कि सीएम ने बारां में देर रात आमजन से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर संबंधित मंत्रीगण व अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.

वहीं, बारां में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) के लिए आभार व्यक्त करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल से भी सीएम गहलोत ने मुलाकात की. सरकार के दावे के मुताबिक, राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू होने के बाद 1 जनवरी 2004 के बाद नौकरी से रिटायर हुए 100 से अधिक कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों का निस्तारण भी किया जा चुका है. 

 

Advertisement
Advertisement