राजस्थान के बूंदी जिले के रहने वाले विष्णु प्रजापत को इनकम टैक्स का 10 करोड़ 50 लाख का नोटिस मिलने पर उसके घर परिवार में हड़कंप मच गया. दरअसल, विष्णु मटकी बनाने का अपने परिवार का पुश्तैनी काम ही करता है और बामुश्किल पैसे कमाता है.
इनकम टैक्स द्वारा उसे दो नोटिस जारी किए गए. मालूम हुआ कि उसके डॉक्युमेंट्स पर एक फर्म बनाई गई था और उससे लगभग 18 करोड़ रुपए का लेनदेन भी हुआ है. इसमें ज्वेलरी और डायमंड का लेनदेन भी सामने आया है . ऐसे में इस पूरे मामले को लेकर जब इनकम टैक्स ने जांच की तो युवक विष्णु प्रजापत को लगभग 10.50 करोड़ का नोटिस जारी कर दिया .
फिर क्या था जैसे ही विष्णु को यह नोटिस मिला, उसकी नींद उड़ गई . उसने परिवार जनों को इस मामले से अवगत करवाया. मामला इनकम टैक्स का था और वर्तमान में सरकार टैक्स को लेकर गंभीर है. ऐसे में विष्णु ने लगे हाथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लगाई. सभी ने पहले तो इस पूरे मामले को हल्के में लिया , लेकिन जब विष्णु प्रजापत के नोटिस को देखा तो नोटिस सही निकला. युवक बोला साहब मटकी बनाने का काम करता हूं , इतना पैसा होता तो विदेश चला जाता लेकिन, इस नोटिस के मिलने के बाद मेरा तो जीना मुश्किल हो गया है.
इस पूरे मामले को लेकर गहन छानबीन में यह सामने आया कि युवक के आधार कार्ड और पैन कार्ड का मिस यूज करते हुए ,फर्म का रजिस्ट्रेशन किया गया था और फर्म का रजिस्ट्रेशन करने के बाद उससे ज्वेलरी और डायमंड आदि का लेनदेन किया गया. इसी वजह से विष्णु प्रजापत पर कानून का शिकंजा कस गया.
फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार के बाद मामले की गहनता से जांच हो रही है. और पुलिस ने इस पूरे मामले को सम्मधित थाना गेंडोली में भेज दिया है . मामले की जांच की जा रही है.