scorecardresearch
 

टक्कर के बाद 200 मीटर तक बाइक को घसीटकर ले गया पिकअप, मां-बेटे ने गंवाई जान

राजस्थान के चूरू के पास सरदारशहर में भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे के मौत हो गई. बताया जाता है कि खरीदारी के लिए बाइक से बाजार जा रहे मां-बेटे को एक पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक काफी दूर तक पिकअप के साथ घिसटती चली गई और उसमें आग लग गई. वहीं मां और बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
पिकअप से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग
पिकअप से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग

सरदारशहर में तेज रफ्तार के कहर ने बंधनाऊ निवासी मां बेटे की जिंदगी छीन ली. बंधनाऊ निवासी मां बेटे बाइक पर सवार होकर सरदारशहर में 9 जुलाई को परिवार में होने वाली शादी के लिए खरीदारी करने के लिए आ रहे थे. सवाई गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही मां बेटे की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार पिकअप और बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. वहीं हादसे में महिला के शरीर के दो हिस्से हो गए. टक्कर के बाद पिकअप चालक बाइक सवार मां बेटे को बाइक सहित करीब 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. आखिर में पिकअप सड़क किनारे मिट्टी में फंसने से रुक गया. 

चालक पिकअप को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हाईवे पुलिस ने मां बेटे के शवों को बन्धनाउ गांव के ग्रामीणों के सहयोग से निजी वाहन में डालकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. फिर पुलिस ने मां-बेटे के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर  परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

जानकारी के अनुसार बन्धनाउ निवासी 50 वर्षीय किशनादेवी पत्नी प्रभुराम जाट और 22 वर्षीय प्रदीप पुत्र प्रभुराम जाट बाइक पर सवार होकर 9 जुलाई को परिवार में होने वाली शादी के लिए खरीदारी करने सरदारशहर आ रहे थे. तभी सवाई गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने पिकअप को तेज गति और लापरवाही से चलते हुए बाइक को टक्कर मार दी.

Advertisement

इस दुर्घटना में किशनादेवी और प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मां बेटे के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement